निर्माण संस्था खंण्डेल में बालिका जूडो कराटे प्रशिक्षण शिविरआयोजित,


17गांव की173 बालिकाएं शिविर  में हुई सम्मिलित।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम खंडेल में स्थित निर्माणसंस्था खंण्डेल प्रांगण पर जूडो कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। निर्माण संस्था खंडेल के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि  शिविर में  संस्था द्वारा प्रायोजित बालिका संसद की173 किशोरी बालिकाऐं 17 गांव से सम्मिलित हुई।

शिविर में बालिकाओं को विपत्ति के समय अपनी आत्मरक्षा कैसे करें तथा दुश्मन को कैसे पछाड़े  व्यावहारिक प्रदर्शन कर सिखाया। प्रशिक्षण के अंतर्गत 90 मिनट तक विपत्ति के समय दुश्मन से बालिकाएं अपनी आत्म रक्षा कैसे करें सिखाया गया।

उपस्थित बालिकाओं ने इस जूडो कराटे शिविर में गहरी रुचि लेते हुए सराहना की,बालिकाओं ने सामूहिक रूप से बताया कि ऐसे शिविर साल मेंतीन बार आयोजित होने चाहिए  शिविर का संचालन फुलेरा के प्रशिक्षक मोहित कारडिया ने किया उनके साथ आई हुई

8 प्रशिक्षक बालिकाओं ने विपत्ति के समय अपने आप की रक्षा कैसे करें सिखाया।शिविर में ममता, मीरा , सोहनी, सूरज्ञान और  नीलोफर ग्राम सहेलियों ने भी भाग लिया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer