कोजाराम निम्बड़/ संखवास. निकटवर्ती गांव हिलोड़ी में शनिवार को एक खेत में राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल अवस्था में पाया गया। किसान की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग को सुपुर्द किया।
ग्रामीण श्रवण जांगिड़ ने बताया कि खेत में घायल अवस्था मे पड़ा हुआ था मोर इसको लेकर किसानों ने मुझे सूचना दी। मेने विभाग को मौके पर बुलाकर घायल मोर को वन विभाग को सुपुर्द करवाया। उन्होंने बताया कि घायल मोर चलने फिरने व उड़ने में समर्थ नही है।
वन विभाग की टीम द्वारा इसका उपचार करवाने पर यह पहले की ही तरह स्वस्थ हो जाएगा। इनकी नियमित चिकित्सा करने पर यह एक दम ठीक हो जाएगा।