फुलेरा (दामोदर कुमावत) विवेकानंद पब्लिकसीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह रंगारंग प्रस्तुतियां एवं बड़े धूमधाम से मनाया गया । समारोह मुख्य अतिथि राठी फाउंडेशन के ट्रस्टी समाजसेवी कैलाश बेनाडा थे ।विशिष्ट अतिथी भाजपा मंडलअध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत,नानूराम वर्मा उमेशचंद्रश्रीवास्तव और के जी गॉड थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सियाराम बाबा की बगीची के महंत त्रिलोकी दास महाराज ने मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया ।इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया व छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई, इस मौके पर गत वर्ष के टॉपर्स का सम्मान किया गया।.रंगोत्सव कार्यक्रम में मेडल प्राप्त छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान मिस एनुअल आयुषी कुमावत और मिस्टर एनुअल गौरव सैनी चुने गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद एवं शाला सचिव मान सिंह ने ओजस्वी भाषण से छात्र -छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कक्षा 11 द्वारा कक्षा 12 को विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
व्यवस्थापकअजयवीर सिंह और शाला प्रधानाचार्य श्रीमती सुजाता सिंह के साथ दीपक बंजारा, उमा शर्मा, गायत्री, मधुलेखा शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, दुर्गा साहू, रितु शर्मा, कामिनी कंवर, शाहिना, कैलाश नोद़ल,परमेश्वरगांधी, संजय शर्मा, लोकेश प्रजापत, गोपाल लाल कुमावत, नेमीचंद चौधरी, सूर्यवीर सिंह, सुरेश बाना, रणवीर सैनी, किशोर खारडिया, मौजूद रहे।कार्यक्रम में मंच संचालन रितु शर्मा द्वारा और निर्देशन कामिनी कंवर द्वारा किया गया।इस दौरान सैकड़ो की तादाद में छात्र-छात्राएं और परिजन मौजूद रहे।