कोजाराम निम्बड़/ संखवास। खींवसर तहसील के गांव डेहरू निवासी मलाराम, परसाराम, जगराम जाजडा पुत्र दामाराम जाजडा ने आज रविवार को गौशाला में गायो के निमित दस बीघा जमीन अपनी स्वेच्छा से दान में दी। गौशाला के लिए भूमि दान करने वाले किसान परसाराम जाजडा का कहना है कि उनका परिवार मवेशियों को सड़कों पर घूमते हुए देखकर काफी दुखी था।
सड़कों पर दुर्घटना की आशंका व खेतों पर घुसने पर प्रताड़ना का शिकार होने वाली गायों व बछड़ों को छत देने के लिए उनके परिवार ने शिलगाँव रोड़ आई भूमि दान देने का निर्णय लिया है। किसान परिवार द्वारा किये इस नेक काम की सभी ग्रामीणों ने काफी सराहना की। गौशाला में दान की दस बीघा जमीन की कीमत लगभग 61 लाख रूपये की है। इस दौरान गांव के सरपंच उगराराम धौलिया, कोजाराम डिडेल, सम्पतराज धौलिया, ओमप्रकाश डिडेल, बुधाराम फौजी, डेहरू के साथ साथ आसपास के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे ।