[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

महाशिवरात्री पर धार्मिक आयोजन के साथ जीवंत शिव पार्वती विवाह, तांडव नृत्य व मनमोहक झांकियां


भव्य आयोजन को लेकर जूटे धर्मपरायण लोग लोग।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के श्री रामनगर स्थित श्री उमा महेश्वर शिव मंदिर पर  8 मार्च 2024 को बड़े हर्ष उल्लास के साथ जीवंत शिव विवाह-नंदी मय गणो के रूप में मनाया जाएगा व रात्रि जागरण किया जाएगा इसी दिन प्रातःकाल सवा 9 बजेश्री गणेश व  देवताओं को निमंत्रणों के साथ हल्दी हाथ ,बन्ना  गीत ,दोपहर में मन्दिर के बाहर राम चबूतरे पर महिला गीत भजन,राम चबूतरे पर बने शिव मंडप पर परिक्रमा शिव धुन के साथ व रामध्वनी जारी रहेगी,

जबकि सांय4 बजे से शिव महापूजा ,शिव स्तुति, पठन ,रुद्राभिषेक,सांयकाल महाआरती व सांयकाल 7 बजे गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से शिवजी की बरात नंदी मय शिव गणो के निकलेगी ओर नगर भृमण कर पून: मंदिर पहुंचकर,माँ उमा भवानी महेश्वर शंकर भगवान को वरमाला पहनाएगी, इस अवसर पर देवताओं द्वारा आकाश से भव्य पुष्प वर्षा  व जोरदार आतिशबाजी करके बरातियों का सम्मान सत्कार किया जाएगा।

वही मंगल गीतहोंगे,उमामहेश्वर भगवान की महाआरती होगी  सुंदरकांड पठन, व भजनों का कार्यक्रम होगा
जिसमे प्रशिद्ध गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे ,सभी भक्त व सनातन प्रेमी अपने ईस्ट मित्रों व परिवार सहित अवश्य पधारे ,यह श्री उमामहेश्वर मन्दिर का प्रथम शिव विवाह उत्सव है जिसमें आपकी उपस्थिति सआदरणीय है ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]