[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भाजपा मण्डल की बैठक आयोजित-लाभार्थी जन संपर्कअभियान को लेकर चर्चा,


फुलेरा (दामोदर कुमावत)  भाजपाराष्ट्रीय कार्यकारीणी के निर्देश  पर संपूर्ण राज्य में चल रहे लाभार्थी जन संपर्क अभियान के तहत कल महामाया मंदिर श्री राम नगर स्थित स्थानीय पार्षद श्रीमती आशा सैनी केआवास पर भाजपामंडल की बैठक का आयोजित  की गयी, लाभार्थी जन संपर्क अभियान संयोजक सुरेश कुमार सैनी के संयोजन व वरिष्ठ भाजपाई कैलाश नारायण साहू की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर संयोजक सुरेश कुमार सैनी ने सभी उपस्थित जनो से अपने अपने बूथों पर सभी लाभार्थियों, नव मत दाताओ,वरिष्ठ नागरिकों तथा मातृ शक्ति से संपर्क कर मोदी सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे जन धन योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, पी एम विश्वकर्मा योजना, पी एम किसान योजना नारीशक्ति वंदनअधिनियम प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,आयुष्मान भारत, पी एम जन औषधि परियोजना, कोविड 19 टीकाकरण अभियान सहित आम जन से जुड़ी अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने का आग्रह किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्रीमती आशा देवी सैनी,पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सैनी, प्रेमचंद बडीवाल, सुरेश जांगिड़, कपूर चंद शर्मा, भोजराज सैनी,भागचंद माली,मुकेशशर्मा घनश्याम जांगिड़,ताराचंद सैनी,हरि नारायण, पिंकी रोहिल्ला सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]