[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

दिव्यांगजन यूडीआईडी  शिविर मे 60आवेदको को रोडवेज बसो के पास जारी किये गये ।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) निदेशालय विशेष योग्यजन जयपुर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति स्तर पर दिव्यांगजनों के हितार्थ  यूडीआईडी शिविर  बुधवार  को रेनवाल  कस्बे मे आयोजितहुआ ।

सामाजिक सुरक्षा अधिकारी  कैलाश चौधरी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सांभरलेक ने बताया कि  21फरवरी बुधवार  को पंचायत समिति परिसर रेनवाल दिव्यांगता  प्रमाण पत्र हेतु 185 आवेदन  प्राप्त हुए थे। जिनमे 60 आवेदको को रोडवेज बसों मे सफर करने हेतु पास जारी किए गए है ।तथा 63आवेदको को यूडी आईडी कार्ड  जारी किए गए।इसी सन्दर्भ मे आज  22फरवरी को फुलेरा नगरपालिका कार्यालय में शिविर आयोजित होगा।

पंजीकरण शिविर में दिव्यांगजनों की 21 प्रकार की दिव्यांगता के आधार पर डिजिटल दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी किए जाएंगे एवं पात्र दिव्यांगजनों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में पात्र दिव्यांग व्यक्तियों के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा रोडवेज पास जारी किए जाएंगे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]