देश भर में फैली वल्लभ कुल अधीनस्थ महाप्रभु जी की बैठके, पेड़ी, एव भण्डार के मुखिया, सेवा कर्मी  पहुचे श्रीनाथद्वारा ।



आधुनिक विकास के प्रणेता चिरंजीव युवराज विशाल बावा साहेब ने देश भर से आए सभी सेवा कर्मियों व मुखियाओं की ली बेठक व जाने वहा की व्यवस्थाओं के हाल।

विशाल बावा ने बैठक में प्रभु की सेवा व सुखार्थ एवं वैष्णवजन की सुविधा के लिए दिए विशेष निर्देश।

नाथद्वारा  (कृष्णकांत ग्वाल जी) वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में आज देश भर मे स्थित श्री महाप्रभु जी की बैठक,पेड़ी व भंडारों की सेवा व्यवस्था से जुड़े मुखिया, सेवा कर्मी यो से वहा होने वाली कठिनाइयां एवं वहाँ की सुचारू व्यवस्था एवं उनके विकास के विषय में सेवा कर्मियों से विशेष रूप से की चर्चा कर प्रभू की सेवा, सुखार्थ के साथ आने वाले वेसनव जन की साधन सुविधा उपलब्ध कराने के विषेश निर्देश दिए गए।।

इससे पूर्व विशाल बावा साहेब नाथद्वारा पधारे जिनकी अगुवाई मोती महल परिसर में श्रीनाथजी मंदिर के कृष्ण भण्डार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, मंदिर मंडल के मुख्य निस्पाधन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा श्रीनाथ गार्ड के कमांडिंग प्रकाश गिरि गोस्वामी सहित सेवा वाले ब्रजवासियों ने की साय जी वल्लभ कुल दीपक आधुनिक विकास के प्रणेता चिरंजीव युवराज विशाल बावा साहब ने श्रीजी प्रभु एवं श्री लाडले लाल प्रभु को अबीर गुलाल से लाड लड़ाऐ साथ ही इस अवसर पर प्रभु को भव्य शृंगार धराया गया । तिलकायत श्री की आज्ञा से प्रथम बार नवाचारों के अंतर्गत पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली के अंतर्गत श्रीनाथजी मंदिर मंडल के प्रशासन के अंतर्गत आने वाली महाप्रभु जी की बैठक,पेड़ी एवं भंडारों के सेवा करने वाले मुखिया एवं सेवा कर्मियों की श्री विशाल बावा ने मोती महल में  नाथद्वारा।

मंदिर परम्परा अनुसार एकलाई ओढ़कर कर महाप्रसाद दिया गया व श्री विशाल बावा ने इस अवसर पर बैठक,पेड़ी एवं भंडारों के व्यवस्था की समीक्षा भी की व अपने सम्बोधन में 252 वैष्णव के उदाहरण द्वारा आचार्य चरण श्री महाप्रभुजी के प्रति एवं प्रभु के प्रति समर्पण भाव से सेवा का उदाहरण दिया ,एवं प्रभु की सेवा व सुखार्थ एवं वैष्णव जन की सुविधा को ध्यान में रखकर विशेष समर्पण भाव से सेवा करने के विशेष दिशा निर्देश दिए तथा उनसे वहां की समस्याओं को सुनकर उन्हें आश्वस्त किया कि जितनी भी बैठक,पेड़ी एवं भंडार हैं उनका समुचित एवं संपूर्ण विकास किया जाएगा जिससे कि वहां प्रभु की सेवा व सुखार्थ और वैष्णव जन को दर्शन में सुविधा हो ! देश भर मे स्थित बैठकों से पधारे सेवा कर्मी एवं मुखिया उनमें प्रमुख रूप से श्री चरण चौकी जतीपुरा आन्नीयोर, नंदगांव पानसरोवर मथुरा, गिरिराज जी मुखारविंद जतीपुरा, श्री महाप्रभुजी की बैठक राधा कृष्ण कुंड राधा, गुलाल कुंड महाप्रभु जी के बैठक जतीपुरा, श्री चंद्र सरोवर महाप्रभुजी की बैठक सरकुटी, श्री चंद्र सरोवर पारसोली गोवर्धन, श्री गोसाई जी की प्रथम बैठक ठकुरानी घाट श्रीमद् गोकुल, महाप्रभुजी की प्रथम बैठक ठकरानी गोविंद घाट गोकुल, श्री महाप्रभुजी श्री दामोदर दामोदरदास हरसानी ठकुरानी घाट गोविंद घाट गोकुल, बंसी वट गोपेश्वर वृंदावन, चरण चौकी आगरा, हनुमान घाट वाराणसी, श्री गोवर्धन नाथ जी मंदिर श्योपुर इसके अतिरिक्त गुजरात, सौराष्ट्र, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित बैठक,श्रीनाथजी के भंडार एवं पेड़ी के लगभग 100 मुखिया एवं सेवाकर्मी  मोजूद रहे ,इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय,श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक श्री भारत भूषण व्यास श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सीईओ श्री कैलाश चंद्र शर्मा, तिलकायत श्री के मुख्य सलाहकार श्रीअंजन शाह,  परछना विभाग के मुखिया कृष्णकांत ग्वाल जी श्री लीलाधर पुरोहित,  अनिल  सनाढ्य ने सभी मुखियाओं एवं सेवा कर्मियों से व्यक्तिगत साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं एवं उनके सुझावों को जाना एवं उन्हें व्यवस्था के निर्देश दिए!   इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय,श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक श्री भारत भूषण व्यास, तिलकायत श्री के मुख्य सलाहकार श्री अंजन शाह,   अनिल सनाढ्य,मंदिर मंडल के सीईओ श्री कैलाशचंद्र शर्मा, संपदा जीवीवीएन उमंग मेहता,जमादार,कैलाश पालीवाल, प्रतीक, आशीष, देवेश,दिव्या आदि सैकडों वैष्णव जन उपस्थित थे!

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer