[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मार्च को


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान राज्य विधिक प्राधिकरण जयपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता व अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति ए डी जे मकराना कुमकुम के निर्देशानुसार विधिक सेवा समिति के पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी ने मकराना के राजकीय चिकित्सालय के सामने 09 मार्च को आयोजित होने वाली साल की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शिविर आयोजित किया।

जिसमें पेनल अधिवक्ता हनीफी ने कहा कि 09 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी मामले, राजीनामा, योग्य फौजदारी मामले, रेवेन्यू मामले जैसे पेमाईश, रास्ते का विवाद, नाम शुद्धिकरण, चैक अनादरण के मामले, पारिवारिक मामले, भरण पोषण के मामले, मोटर एक्सीडेंट क्लेम के मामले, धन वसूली के मामले, मकराना तहसील के बैंकों के मामले, प्रि लिटिगेशन के मामले एवं राजीनामा योग्य अन्य सभी मामलों का निस्तारण किया जायेगा।

ए डी जे कुमकुम ने कहा कि ये साल की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत है, जिसमें राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण तुरन्त व मौके पर ही किया जायेगा। इसलिए इस राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा आमजन ज्यादा से ज्यादा उठाएं। इस अवसर पर अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी, हाजी खलील अहमद सिसोदिया, अबरार अहमद गैसावत, मो. इमरान गैसावत, रमजान शाह, फिरोज अहमद, रामदीन गुजर, इरफान गजधर, दिनेशराय, प्रमोद आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]