वल्लभ कुल दीपक  गो.चि.105 श्री विशाल बावा ने प्रभु को लाड लड़ाकर अरोगाया छप्पन भोग

देश की जानी मानी हस्ती रिलायंस इंडस्ट्रीज की कोकिला बेन अम्बानी ने अपना 90 वा जन्मदिन ठाकुर जी के छप्पन भोग मनोरथ के साथ मनाया

  नाथद्वारा (कृष्णकांत) वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर मे आज देश की कॉपरेट जगत की प्रमुख कोकिला बेन अम्बानी ने अपने 90जन्म दिन के उपलक्ष में श्रीनाथजी बावा को छप्पन भोग मनोरथ कराया गया इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर मंडल बोर्ड की उपाध्यक्ष श्रीमती कोकिला बेन अंबानी के 90 वें जन्मदिन के उपलक्ष में तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने दी अनंत कोटि बधाई देते हुए मंदिर परंपरा अनुसार एकलाई फेटा बांध कर रजाई ओढ़ते हुवे  माला बीड़ा प्रदान किया गया इस अवसर पर तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार मोती महल व लालन के बगीचे को भव्य सजाया गया।


श्रीनाथजी मंदिर मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती कोकिला बेन के जन्मदिन के अवसर पर अंबानी परिवार द्वारा श्रीनाथजी प्रभु में भव्य छप्पन भोग मनोरथ कराया गया! इस अवसर पर श्री लाडले लाल प्रभु श्री नवनीत प्रिया जी श्रीजी प्रभु में पधारे एवं श्री विशाल बावा ने प्रभु को लाड लड़ाकर छप्पन भोग अरोगाया एवं प्रभु को फाल्गुन माह की सेवा धरा कर गुलाल खिलाकर आरती उतारी! इस अवसर पर श्रीजी प्रभु एवं श्री लाडले लाल प्रभु को विशेष श्रृंगार धराया गया! इसमे संपूर्ण अंबानी परिवार शामिल हुआ जिसमें विशेष रूप से  मुकेश अंबानी,श्रीमती नीता अंबानी,  अनिल अंबानी, श्रीमती टीना अंबानी, आकास अंबानी,श्रीमती श्लोका अंबानी, अंशुल अंबानी अनमोल अंबानी एवं संपूर्ण अंबानी परिवार एवं विशिष्ट जन में प्रसिद्ध कथावाचक श्री रमेश भाई ओझा प्रभु के मनोरथ में शामिल हुए !

दर्शन पश्चात श्री विशाल बावा ने लाडले लाल प्रभु के बगीचे में मनोरथी परिवार के सभी सदस्यों का रजाई,फेंटा एवं ऊपरना ओढ़ाकर एवं प्रसाद प्रदान कर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया! इस अवसर पर वल्लभ कुल परिवार के सदस्यों में श्रीमती दीक्षिता बहूजी, श्रीमती पद्मिनी राव बेटीजी, श्रीमती प्रियंवदा बेटीजी ने भी उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की! इस अवसर पर श्रीमती कोकिला बेन ने श्रीजी प्रभु के प्रसाद ‘सागर’को केक के रूप में काटकर सभी को प्रसाद वितरित किया! एवं सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई प्रेषित की!

राजभोग के दर्शन से पूर्व मोती महल चौक में 51 वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा स्वस्ति वाचन एवं मंगलाचरण के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई! छप्पन भोग मनोरथ के अवसर पर अंबानी परिवार द्वारा श्रीजी प्रभु को स्वर्ण आभरण भी भेंट किए गए ! इस अवसर पर गो .ति. 108 श्री राकेश जी (श्री इंद्रदमन जी) महाराज श्री की आज्ञा एवं गो. चि.105 श्री विशाल बावा की प्रेरणा से अंबानी परिवार द्वारा नाथद्वारा नगर एवं खमनोर ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों में छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया !

इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक श्री भारत भूषण व्यास, तिलकायत श्री के मुख्य सलाहकार  अंजन शाह,सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य,मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य श्री समीर चौधरी, मंदिर मंडल के सीईओ  कैलाशचंद्र शर्मा, संपदा अधिकारी ऋषि पांडे,   लीलाधर पुरोहित, परछना मुखिया कृष्णकांत सनाढय  जगदीश गुर्जर  गिरीश व्यास,राजेश्वर  समाधानी उमंग मेहता, सनाढ्य, फोटो ग्राफर कैलाश पालीवाल,मोती महल निगरा गोपी वर्मा,उपस्थित थे!

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer