फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे में आल इंडिया ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन की नयी जोनल कार्यकारिणी का गठन हुआ है। जिसमें मोहन लाल चौधरी जोनल अध्यक्ष एवं वीरेंद्र सिंह यादव जोनल महासचिव के पद पर निर्वाचित हुए हैं। नव निर्वाचित कार्यकारिणी में कुल सोलह एसोसिएशन पदाधिकारी निर्वाचित हुए हैं।
एसोसिएशन के जयपुर मंडल सचिव अनिल कुमार जोनल संगठन सचिव के पद पर निर्वाचित हुए हैं। अनिल कुमार ने बताया कि नयी कार्यकारिणी में रेलवे में ओबीसी समुदाय के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिला है। उत्तर पश्चिम रेलवे में ओबीसी वर्ग के कर्म चारियों के कल्याण एवं उत्थान हेतु एसोसिएशन सदैव तत्पर रहता है।
इसी वर्ष जुलाई – अगस्त में होने वाले मान्यता के चुनावों से पहले ओबीसी एसोसिएशन की जोनल कार्यकारिणी के गठन से कर्मचारियों में खुशीकी लहर है,सुंदर लाल एवं अलताफ अहमद को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है जबकि बीकानेर मंडल के सीटी आई इंद्राज वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। शिवलहरी सैनी एवं कालूसिंह गुर्जर उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। सूरत सिंह, राजेश कुमार एवं बाबूलाल यादव संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए हैं।
नर्सिंग अधीक्षक राजेंद्र सिंह, रेवता राम एवं अमर सिंह सहायक सचिव के पद पर तथाअशोक कुमार वर्मा कार्यालय सचिव एवं नरेंद्र यादव कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं।नयी कार्य कारिणी के गठन पर मदन लाल योगी,हवासिंहबोरख, राजेश चितोसिया , दुर्गेश कुमावत, अशोक कुमार सिंह, हनुमान राम डारा, राजेंद्र योगी एवं संतोष कुमार सैन सहित काफी सारे रेल कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी हैं, और एसोसिएशन को मजबूत बनाने का प्रण लिया है। नयी कार्यकारिणी का कार्यकाल अक्टूबर – 2026 तक रहेगा।