[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

बच्चों के मनोरंजन को लेकर ट्रेड मेगा फेयर का पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने श्रीगणेश पूजन के साथ किया शुभारम्भ,


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
न्यू कालोनी स्थित स्कूल खेल मैदान पर  भास्कर मिडिया पार्टनर के सहयोग से आयोजित हो रहे ट्रेड मेगा फेयर का शनिवार को फुलेरा पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने फीता काटकर व पं. आशुतोश दैवज्ञ के सानिध्य में श्रीगणेश पूजन के साथ विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि एसे आयोजित होने वाले मेले बच्चो के मनोरंजन के साथ मानसिक विकास बढाते हैं वही उपभोक्ता के लिए आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध कराते है।  मेले के आयोजक फतेह मोहम्मद, अनुप कुमार व अशोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग एक पखवाडे तक चलने वाले मेगा ट्रेड फेयर मे विभिन्न उत्पादों की दुकाने लगेगी, जिसमे बच्चों के लिये जादू शो, झूले, बडी नाव, ब्रेक डांस, भूत बंगला के साथ-साथ खाद्य साम्रगी की विभिन्न दुकाने भी सजेगी, इसके अलावा इलैक्ट्रोनिक, स्टेशनरी, वुड आईटम, रेडीमेड कपडे, लेडिज सामान की अनेक स्टाले सजाई जायेगी।

मेले की तैयारीयों को लेकर संतोष इवेंट कम्पनी के कर्मचारी व सहयोगी झूले व टेंट के माध्यम से दुकाने व अन्य व्यवस्थाओ में चार चांद लगाने में लगे हुए है। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजेंद्रसिंह शेखावत, नगर कांग्रेस महासचिव शैलेंद्र शर्मा, पार्षद आशा सैनी, पूजा भाटी, हेमलता सैनी, विजयलक्ष्मी गौड, सरदारसिंह चौधरी, पार्षद प्रतिनिधी धर्मेन्द्र सैनी, राजकुमार सैनी, धर्मेश सैनी, सुरेशकुमार सैनी, मुरारीलाल शर्मा, संदीप जैन, मुकेश गहनोलिया, शेषनारायण, श्यामलाल सैनी, संजय वार्ष्णेय सहित अनेक लाेग  मौजूद उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]