कोजाराम निम्बड़/ संखवास। खुड़खुड़ा खुर्द के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को जिला का बेस्ट एथलेटिक्स दिवाकर सिंह ने विद्यार्थियों को एथलेटिक्स के टिप्स दिए। गौरतलब है कि संखवास का दिवाकर सिंह नागौर जिले का बेस्ट एथलेटिक्स है। जिन्होंने 2 बार गोल्ड मेडल जीता था। एथलीट दिवाकर सिंह ने कहा कि पढाई के साथ साथ खेलकूद गतिविधियों में मेहनत करके अपने विद्यालय एंव देश का नाम रोशन करे।
उन्होंने कहा मैं भी विद्यार्थी हु मैने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। प्रधानाध्यापक कोजाराम जाखड़ ने कहा ने कहा कि खेल कूद से शारिरीक एंव मानसिक विकास के साथ साथ सृजनात्मक एंव सामाजिक कौशल का भी विकास होता है। इस अवसर पर ओमप्रकाश डिडेल, कमलेश माली, विकास कस्वा, नारायणलाल प्रजापत, भवानी सिंह, सुलोचना तांडी ने दिवाकर सिंह स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।