450 नेत्र रोगियों की जांच, 240 का होगा ऑपरेशन,
फुलेरा सीमेंट व जीवन ज्योति सेवा समिति की ओर से 34 वां शिविर।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) आस्था के धाम श्री भन्दे के बालाजी की पावन धरा पर फुलेरासीमेंट प्राइवेट लिमि. राजस्थान सरकार की भ्रमणसील शल्य चिकित्सा इकाई एवं जिला अन्धता निवारण समिति जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 34वाॅ नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर मंगलवार को आयोजित हुआ,शिविर अध्यक्ष व पूर्व विधायक निर्मल कुमावत व जीवन ज्योती सेवा समिती के अध्यक्ष डाॅ.बी.के.जैन ने बताया कि शिविर मे नेत्र रोग के 450 रोगी तथा 110 दॅत रोगीयो की जाॅच की गई।
जिनमे 240 नेत्र रोगीयो को आंपरेशन हेतु भर्ती कियागया,शेष रोगीयो की जाॅच कर दवा दी गई । भर्ती किये रोगीयो का आंपरेशन बुधवार को जयपुर मे होगा।जिनका आंपरेशन कर इलाजके लिए भन्दे बालाजी मे ही रखा जायेगा।
शिविर में आंखों के मोतियाबिंद, कालापानी,नाखूना,पलक बंदी सहित अन्य नेत्र रोगो की जांच व चिकित्सा, लेन्स प्रत्यारोपण व दन्त रोगो का ऑपरेशन निशुल्क किये जाएंगे।जिसमे नेत्र रोगो की चिकित्सा, लेन्स प्रत्यारोपण एमआरएस सिटी हास्पिटल एमएसयू जयपुर एवंजिला अंधता निवारण समिती के सहयोग से की जा रही है।
भर्ती के बाद रोगीयो के रहने की सुविधा,खाना,पानी,दवा व लेन्स प्रत्यारोपण नि:शुल्क रहेगा। रोगी के साथ आने वाले सहायक व्यक्ती की भोजन व्यवस्था श्री भन्दे हनुमान सेवा समिति द्वारा रियायती दर पर की जायेगी।
शिविर मे नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅराजेंद्र कारडिया डाॅ धर्मेंद्र भामु, डाॅ सहदेव, विक्रमदत्त,दॅन्तरोग विशेषज्ञ डाॅ श्रृद्दा झाकड व सहयोगी कालुसिंह,नरेंद्र, बन्शीलाल कुमावत,भंवर लाल, राम गोपाल कांटवा, ने सहयोग किया ।