फुलेरा (दामोदर कुमावत) प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत बुधवार को बजरंगबली गैस एजेंसी ने 25 महिलाओं को एक समारोह के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर चूल्हे एवं गैस किट वितरण किए गये।
गैसवितरण से पूर्व जनसंघ संस्थापक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश नारायण साहू ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन हित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित भाजपा पदा धिकारियों और कार्य कर्ताओं को कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन हित में अनेक योजनाये चल रही है, इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना होगा,जिससे इन योजनाओं काआमजन,जरूरतमंद व गरीबों को लाभ मिल सके तभी हमारा सपना साकार होगा।
कार्यक्रम न्यू कॉलोनी स्थित भाजपा पूर्व अध्यक्ष महावीर जैन के आवास पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में के.जी.गोड,भा जा पा मण्डलअध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत,महिला मोर्चा अध्यक्ष पुनम कुमावत, महिला मोर्चा जिलाउपाध्क्षा श्रीमती सुमित्रानाथावत, पुर्व मण्डल अध्यक्ष महावीर जैन,आलोकतिवारी,एससीएसटी मोर्चा जिलाउपाध्क्ष राजेंद्र वर्मा,नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक,पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजोरा, पूर्व जिला महामंत्री प्रणव कयाल, मंडल महामंत्री सुरेश सैनी, पार्षद सरदार सिंह ,मुरारी लाल शर्मा यादराम जोशी,महेश सोनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता कांसोटिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।