क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना प्राथमिकता होगी: बाबूलाल
फुलेरा(दामोदर कुमावत) नव नियुक्त थानाधिकारी उप निरीक्षक बाबूलाल ने फुलेरा थाने का कार्यभार संभाला । सब इंस्पेक्टर बाबूलाल शालीन व्यक्तित्व के धनी एवं गंभीर प्रकृति के अनुभवी अधिकारी हैं, पूर्व में इन्होंने अपनी निष्ठा ईमानदारी एवं निर्भीकता का परिचय देते हुए सेवाए प्रदान की है।
नव पद स्थापन हुए थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि थाने में आने वाले हर परिवादी की सुनवाई की जाएगी तथा उनके साथ न्याय होगा । उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन रहे तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।अपराधों पर अंकुश लगाने के आम जन का सहयोग जरूरी है।अपराध कम हो इसके लिए गांवो में लाइजिंग कमेटियां बनेगी, जो आपसी झगड़े ग्राम स्तर पर निपटा सके।
आपस मे भाईचारा कायम रहे ,ऐसे प्रयास होंगे। इस अवसर पर नवनियुक्त थाना प्रभारी ने थाना स्टाफ की बैठक लेकर थाना इलाके की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा इस मौके पर स्टाफ को भी सतर्क रहकर क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी लेकर आपराधिक मामलों पर नजर रखें जिससे अपराधों पर अंकुश लग सके।