एनडब्ल्यूआरयू की ओर से कॉ. उमरावमल पुरोहित के जन्मदिन पर विभिन्न कार्य क्रम किए आयोजित।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक नेता एवं ट्रेड यूनियन आंदोलन को शिखर तक पहुंचाने वाले एआईआरएफ़ एवं रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय कॉमरेड उमरावमल पुरोहित के जन्म दिन के अवसर पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन जयपुर द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

यूनियन पदाधिकारियों द्वारा प्रात: केंद्रीय रेलवे अस्पताल में मरीजों को फल आदि वितरित किए गए एवं उसके पश्चात यूनियन सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि स्वर्गीय पुरोहित एक व्यक्ति नहीं बल्कि अपने आप में एक संस्था थे।

उन्होने लगभग 58 वर्ष के अपने ट्रेड यूनियन सफर में रेल कर्मचारियों सहित देशभर के श्रमिकों को विभिन्न उपलब्धियां दिलाने का कार्य किया। वे यूनियन पर प्रतिनियुक्ति में आने वाले देश के पहले ट्रेड यूनियन नेता थे, एवं 155 देशों के संगठन आईटीएफ़ के अध्यक्ष बनने वाले एशिया के प्रथम व्यक्ति थे। उन्होने कहा कि वेतन-भत्तों मे सुधार एवं अन्य सुविधाएं विषेशरूप से पांचवे एवं छठे वेतन आयोग के माध्यम से दिलाने का काम कॉम पुरोहित ने किया।

ट्रेड यूनियन कार्यों मे युवा एवं महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के साथ-साथ ट्रेड यूनियन शिक्षा के माध्यम से यूनियन चलाने की भावना को विकसित करने का कार्य उन्होने किया। सभी केंद्रीय संगठनो को कॉमन समस्याओं के लिए एक मंच पर लाकर संयुक्त रूप से आंदोलन चलाने में कॉमरेड पुरोहित ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर यूनियन नेता मुकेश माथुर ने कहा कि यूनियन मे काम करने वाले प्रत्येक पदाधिकारी को अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास होना चाहिए और वर्तमान परिस्थितियों में पूरे तौर पर समर्पित भाव से कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने का काम करना चाहिए।

सेमिनार में मण्डल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी, सहायक महामंत्री मीना सक्सेना, गोपाल मीना, यूनियन शिक्षा निदेशक विनीत मान आदि ने विचार रखते हुए कॉमरेड पुरोहित द्वारा किए कार्यों एवं उनके समर्पण से सीख लेकर काम करने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल कोषाध्यक्ष राकेश यादव ने किया। विभिन्न कार्यक्रमों में यूनियन पदाधिकारी राजीव सारण, प्रतीक्षा माथुर, अनूप शर्मा, देशराज सिंह, राजेश वर्मा, लोकेश मीना, राजेश छावल, सुभाष चौधरी, मुकुट सिंह, नारायण सिंह, सतीश ज्याणी, तरुण सैनी, तरुणा सैनी, लक्ष्मी धाभाई, रिंकी यादव, सुभाष मीना, भागीरथ चौधरी, विश्वपाल यादव, सुरेन्द्र बधाला, अर्जुन गुर्जर, के के सेठी, गोपाल चौधरी, सुनील जैन, विशाल पारवानी, हरि किशन मीना, अमन चौधरी आदि सहित अनेक भारी संख्या मे रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer