11 मार्च से होगा पांच दिवसीय पैदल यात्रा आगाज
(दीपेंद्र सिंह राठौड़) पादूकलां। कस्बे के बस्सी की ढाणी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में फागुन मास लक्खी मेले तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा जिसका देर शाम को खाटू श्याम मंदिर परिसर में श्याम मित्र मंडल विकास समिति के तत्वाधान में बहुरंगी पोस्टर का विमोचन किया गया।
समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर दाधीच सचिव कैलाश सोनी चंद ने बताया कि खाटू श्याम बाबा के लक्खी मेल दर्शन के लिए 11 मार्च को पांच दिवसीय पद यात्रियों का जत्था सुबह 5 बजे रवाना होगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खाटू श्याम पैदल यात्रा के लिए जत्था।श्री श्याम मित्र मंडल विकास समिति पादू कलां के तत्वावधान में आगामी 19 मार्च से 21 मार्च तक मेले का आयोजन होगा 19 मार्च दशमी, 20एकादशी, 21द्वादशी को 3 दिवसीय श्याम बाबा के फाल्गुणी लक्खी मेले का नव्य,दिव्य,एवम भव्य आयोजन किया जा रहा है।
बस्सी की ढाणी पादूकलां स्थित श्याम बाबा मंदिर परिसर में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दशमी 19 मार्च को भव्य एवम विशाल श्याम ध्वजा निशान यात्रा…एवम बच्चो ,युवाओं,एवम महिलाओं हेतु प्रतियोगताओं का आयोजन किया जाएगा। 20 मार्च एकादशी को भव्य श्याम दरबार…एवम विशेष श्रृंगार के साथ रात्रि में भजन संध्या का आयोजन21 मार्च द्वादशी को श्याम बाबा को “छप्पन भोग” का आयोजन होगा। इस दौरान दशमी, एकादशी, द्वादशी को नव्य मेले में झूले… प्रदर्शनी..मिठाई…चाट…. पकोड़ी..नमकीन… आइस क्रीम…खिलोने…क्रॉकरी..फैंसी…मिट्टी एवम काष्ठ कला की दुकानें…महिलाओं एवम बच्चो हेतु विशेष आकर्षण रहेंगे।श्री श्याम मित्र मंडल के अतिरिक्त सहयोगी संगठन रामायण मंडल पादूकलां,युवा गौ सेवा संगठन पादूकलां,चारभुजा मित्र मंडल पादू कलां, वीर तेजा मित्र मंडल पादूकलां,चारभुजा एवम श्याम महिला मित्र मंडल पादूकलां इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी रहेंगे। श्री श्याम मित्र मंडल विकास समिति के तत्वाधान में बहुरंगी पोस्ट का विमोचन किया गया। विमोचन के दौरान खाटू श्याम बाबा के के जयकारे लगे इस दौरान श्री श्याम मित्र मंडल विकास समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर दाधीच समिति के सचिव कैलाश चंद्र सोनी, मंदिर के पुजारी पुखराज दुबे, दीपेंद्र सिंह राठौड़, नंदराम ओलण, मन्शीराम देवासी ,पेन्टर भाटी, नन्दाराम लखारा,प्रवीण सोनी सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे।।