श्रद्धालुओं ने किया महादेव का अभिषेक शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ (दीपेंद्र सिंह राठौड) पादूकलां ।कस्बे सहित आसपास ग्रामीण आंचल में शुकवार को सुबह से शिवालय में उमड़ी भीड़ महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है । कस्बे के सार्वजनिक तालाब किनारे स्थित सुरजपुरीबाबोसा मंदिर के पास भगवान भोले शंकर का शिवालय सदर बाजार स्थित श्री नाथ जी काआसन भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक विशेष पूजा अर्चना चारभूजा मंदिर परिसर में शिवालय में भोलेनाथ पूजा अर्चना की गई महिलाओं ने मंगल गीत गाए और शंकर भगवान की महिमा का गुणगान किया।
मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने जल से महादेव का अभिषेक किया और कष्टों के निवारण और सुख समृद्धि की कामना का पाठ भी किया। इसीप्रकार जोगेश्वर धाम के महंत पर्वत नाथ जी महाराज एवं संतो के सानिध्य में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है शाम को भगवान भोले शंकर के दरबार में महायज्ञ का आयोजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ इसी प्रकार डोडीयाना,लांपोलाई,सथाना, पालडीकलां ,मांडल जोधा, निंबड़ी कलां, नथावड़ा ,अरनियाला सहित ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
महाशिवरात्रि का पर्व ग्राम मेवड़ा में श्री अ‘छीनाथ जी महाराज मंदिर के महंत पीर योगी लक्ष्मणनाथजी महाराज के सानिध्य में महाशिवरात्रि पर्व पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।सभी शिवालय रोशनी से जगमगाए श्रद्धालुओं भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना कर अपने परिवार खुशहाली की कामना की भगवान शिव गाजर बोर धतूरा आंकड़ा विधि विधान से अर्चना शिवालय में जारी शिवालय में जलाभिषेक भगवान शिव शंकर भोलेनाथ के दरबार में ओम नम: शिवाय जयकारे से गूंज उठा महिलाएं सोलहश्रंगार भोले बाबा को मनाने के लिए विशेष पूजा अर्चना महिलाएं मंगल गीत भोले बाबा की कथा में उमड़ी भीड़