जिसके तहत “न्यू फुलेरा स्टेशन”का भी किया लोकार्पण
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
भारतीय रेल राजस्थान में रेल बुनियादी ढांचे को बेहतर और उन्नत बनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च2024 कोप्रातः 9:00 बजे भारतीय रेल की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण/शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंस से किया।इस वर्ष के बजट में राजस्थान को 9.782 करोड़ रुपये का रिकार्ड आवंटन प्रदान किया गया है।
राजस्थानमें वर्तमान में 53.045 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट्स पर कार्य चल रहा है, जिससे राज स्थान में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस कार्यक्रम में जयपुर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर “एक स्टेशन एकउत्पादस्टॉल”(ओएसओपी) वेस्टर्न डेडीकेट फेट कॉरिडोर व गति शक्ति टर्मिनल के लिये आयोजित कार्यक्रम में न्यू फुलेरा स्टेशन पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वविधायक निर्मल कुमावत,भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत,देवकरण गुर्जर, नटवर पारीक विशिष्ट अतिथि थे। डीएफसी अधिकारी अरविंद कुमार मौर्य, सुबै सिंह, नवल किशोर शर्मा, वरिष्ठ मंडल सहायक अभियंता श्याम सुंदर गर्ग, मनोज ठाकुर वाणिज्य निरीक्षक ललित वर्मा आदि अधिकारियों ने अतिथियों का साफा व माला पहनकर स्वागत किया, इस मौके पर मुख्य लोको निरीक्षक दिनेश सुरोलिया ने अपने नपे तुले अंदाज में मंच संचालन कर उपस्थित जनसमूह का ध्यान आकर्षित किया।
तथा कार्यक्रम में मोदी सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा देश को दी गई सौगात के बारे में बताया, वहीं स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी,जिन्हें बाद में प्रोत्साहित किया गया, देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए लोकार्पण, समर्पण की सौगात को लोगों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रूबरू किया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए राजकीय पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक विक्रम सिंह मय जाप्ता के मौजूद रहकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी।
कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए वरिष्ठ मंडल सहायक अभियंता श्याम सुंदर गर्ग,सीएमआई ललितवर्मा व मनोज ठाकुर ने विशेष योगदान दिया, इस मौके पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने उपस्थित जन समूह को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा देश में विकास की गंगा बहाने को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व में परिपूर्ण विकसित राष्ट्र होगा।जबकिजीजीएम अरविंद कुमार मौर्य ने उपस्थित जन समूह व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।