[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित की कई परियोजनाएं। जिसके तहत ‘धानक्या स्टेशन’ पर नए मालगोदाम का लोकार्पण किया।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान में रेल बुनियादी ढांचे को बेहतर और उन्नत बनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2024 को प्रातः9:00 बजे भारतीय रेल की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण/शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंस से किया।

इसी क्रम में   जयपुर मण्डल के धनक्या स्टेशन पर नए माल गोदाम का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ थे जबकि मंच संचालन एस के माथुर ने बड़े नपे तूले अंदाज में करते हुए रेल परियोजनाओं के बारे में उपस्थित जन समूह को बताया,

इस मौके पर अधिकारियों ने अतिथियों का साफा व माला पहनकर स्वागत किया, वही प्रधान मंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा देश को दी गई सौगात के बारे में बताया, इस अवसर पर नोडल अधिकारी वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजयसिंह मीणा,एडीईएन प्रिंस सैनी, सतीश ज्याणी, पुष्पेंद्र जेमन, पवन यादव आदि रेलवे स्टाफ मौजूद था।

वहीं ब्राइट पब्लिक स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी,जिन्हें बाद में प्रोत्साहित किया गया।
तथा देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए लोकार्पण, समर्पण की सौगात को लोगों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रूबरू किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]