[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

विशेष अभियान के तहत जुआ सट्टे मामले में एक मामला दर्ज 860 रु.जप्त


फुलेरा (दामोदर कुमावत) थाना इलाके में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत एक जाने को सट्टे की खाईवाली करते 860 रुपए नाकदी जब्त कर मामला दर्ज किया। फुलेरा थानाप्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह के आदेशानुसार फरार,इनामी एवं वांच्छित अपराधीयो की गिरफ्तारी व जुआरियों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाकर,

जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी के सुपरविजन में संभर लेक वृत्ताधिकारी सुश्री सारिका खंडेलवाल के निर्देशन में फुलेरा थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में एक जुआरी के खिलाफ मामला दर्ज कर ₹860 व जुवा उपकरण जप्त किया। थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि मुखबिर की इतला पर की एक जाना कस्बा फुलेरा में रुपए पर दाव लगाकर खाईवाली कर रहा है, इतला की तस्दिक व कार्रवाई के लिए हेड कांस्टेबल मनोहर लाल मय जाप्ता कांस्टेबल महेंद्र, विनोद एवं सुरेश सरकारी गाड़ी चालक ने मौके पर पहुंचकर जुआ अधिनियम के तहत पप्पू सेन पुत्र चौथमल सेन जाति नई 48 वर्ष निवासी रेलवे फाटक के पास नारायण विहार कॉलोनी काचरोदा थाना फुलेरा के खिलाफ मामला दर्ज कर 860 रुपए व  उपकरण जप्त किये।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]