खंडेल निर्माण संस्था की  मासिक बैठक आयोजित।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निर्माण संस्था खंडेल प्रांगण में शुक्रवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्षेत्र से 513 ग्रामीण महिलाएं, पुरुष, युवक युवतियां सम्मिलित हुई ।बैठक में विगत में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई  साथ ही आगामी कार्यों की सूची तैयार की गई।  बैठक में प्रसव पूर्व एक माता को ड्राई फ्रूट पैकेट दिया गया ।

चार माताओं को प्रसव बाद पोषाहार दिया गया । दो नवजात बालिका के लिए झूला, ड्रेस एवं खिलौने उनकी माता को दिए गए । आज की बैठक में कुल 450 ग्रामीणों को जो नियमित रूप से मासिक बैठकों में आते हैं उनको होली पर्व पर खाद्य सामग्री किट वजन 17 किलो कीमत ₹1600 प्रति किट के हिसाब से इन 450 ग्रामीणों को 20 मार्च को वितरण किया जाएगा ।

यह खाध किट सामग्री उन ग्रामीणों को दे रहे हैं जो गरीब परिवार से हैं और नियमित रूप से निर्माण संस्था खंडेल की बैठकों में उपस्थित रहते; हैं ।  यह ग्रामीण विगत कई वर्षों से संस्था में आ रहे हैं जिनकी उम्र आज 60 वर्ष से अधिक है आज की बैठक में ही 445 ग्रामीणों को प्रतिमाह 5000 लीटर पानी वितरण करने का निश्चय किया गया । यह जल सेवा के लाभार्थी प्रतिमाह सो रुपए लाभार्थी योगदान देंगे एवं शेष रुपया प्रति टैंकर निर्माण संस्था खंडेल द्वारा भुगतान किया जाएगा । यह जल सेवा विगत 20 वर्षों से निरंतर जारी है ।

आज की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया जो किशोरी बालिकाएं बालिका सांसद खंडेल में सक्रिय हैं उनमें से 60 बालिकाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन दी जाएगी अन्य 50 बालिकाओं को नए वित्तीय वर्ष में शैक्षणिक टैबलेट दिए जाएंगे । बालिका संसद से जुड़ी अन्य बालिकाएं जो लाइब्रेरी में अध्ययन करना चाहती है, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण लेना चाहती है, कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती है या अन्य कोई रोजगारोन्मुख  प्रशिक्षण लेना चाहेगी उन सभी में से 250 सेअधिक बालिकाओं को लाभान्वित करने की कार्य योजना है। आज की बैठक में मीरा देवी काजी पुरा, सोहनी देवी भाटीपुरा, संजू कंवर मुंडवाड़ा,सोहनी    देवी खटवाड़ी, सरिता देवी श्यामपुरा, मनीषा देवी भैसलाना तथा अन्य सहायिकाएं व स्टाफ सहित श्री रमेश कुमावत, ममता देवी, निशा कंवर एवं बागेश्वर वर्मा उपस्थित रहे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer