[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सुखराम जी महाराज का निर्वाण महोत्सव 17 से 21 मार्च तक मेडता मे आयोजित होगा


अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु दरियाव जी महाराज के परम शिष्य श्री श्री 108 सुखराम जी महाराज का 257 वाँ निर्वाण महोत्सव रामधाम श्री देवल मेड़ता के पीठाधीश्वर श्री रामकिशोर जी महाराज के पावन सानिध्य में 17 से 21 मार्च तक प्रतिवर्ष की भांति मनाया जायेगा।

संत रमणराम जी महाराज ने बताया कि मेले की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस महोत्सव में मेड़ता क्षेत्र के अलावा गुजरात मध्यप्रदेश से संत जन पधारेंगे। प्रत्येक दिन अलग-अलग संत महंतो व आचार्यों का शुभागमन होगा। प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे सत्संग प्रवचन और सुबह वाणी जी का पाठ होगा।

वाणी जी पर प्रवचन उत्तराधिकारी जी संत श्री रामनिवास जी शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से होगा। विदित है कि यह धार्मिक स्थल  देवल सुखराम जी महाराज की तपोस्थली के रूप में विख्यात है। जिन्होंने मुगल काल में धर्म की रक्षा करते हुए जनमानस को सोहार्द का पाठ पढ़ा‌या था।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]