[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

महिला मतदाता प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से महिलाओं को चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया

(दीपेंद्र सिंह राठौड/  बाबूलाल सैनी) पादूकलां। निकटवर्ती ग्राम पंचायत पादूखुर्द में लोकसभा आम चुनाव 2024 के प्रचार-प्रसार हेतु स्वीप कार्य योजना के तहत ग्राम पादूखुर्द में जेण्डर गेप के अंतर्गत महिला मतदाता प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से महिलाओं को चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया एवं शपथ दिलवाई गई।

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डालूराम कुमावत द्वारा अवगत करवाया गया कि आई.सी.डी.एस. विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में स्वीप कार्य योजना के अंतर्गत जेंडर गेप को कम करने के उद्देश्य से विशेषकर महिला मतदाताओं को मतदान दिवस को अपना मतदान अवश्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सहायक विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद माली ने अवगत करवाया कि नागौर जिला मतदाता लिंगानुपात 936 तथा विधानसभा क्षेत्र मेड़ता में अनुपात 921 है जिसमें वृद्धि करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गंगा, सुनिता एवं इंद्रा आदि उपस्थित रही।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]