रूण फखरुद्दीन खोखर
मुस्लिम समाज ने जुलूस का किया पुष्प वर्षा से स्वागत
रूण-रमजान के पवित्र महीने में जहां मुस्लिम समाज नमाज पढ़कर ,रोजे रखकर और दान देकर ढेरों नेकियां कमा रहे हैं, वहीं जहां पर इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देना होता है वहां पर भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
पिछले सप्ताह जैन समाज के ऋषि मुनियो का भी रूण के मुस्लिम मोहल्ले में भव्य स्वागत किया गया था, इसी कड़ी में बुधवार को ब्राह्मण खांडल समाज द्वारा गांव रूण स्थित श्री श्याम मंदिर की निशान ध्वजा और जोत यात्रा जुलूस का आयोजन हुआ, जिसका नया बाजार में मुस्लिम समाज द्वारा फूल बरसाकर और मंदिर कार्यकारिणी के सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर खांडल समाज के कन्हैयालाल शर्मा, गणपत शर्मा, घनश्याम शर्मा,मूलचंद और कन्हैयालाल जोशी ने इस स्वागत से खुश होकर कहा कि गंगा जमुनी तहजीब का यह नजारा याद रखने लायक है, इन्होंने मुस्लिम समाज का आभार जताते हुए कहा कि इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देने वाले ऐसे कार्य गांव गांव में होने चाहिए।
इसके बाद यह यात्रा मंदिर से रतना सागर तालाब स्थित भोमिया श्याम महाराज के चबूतरे से जोत लेकर , बस स्टेशन,नया बाजार , सोनी चौक, जैन मंदिर,भोमियासा मंदिर होते हुए वापस श्री श्याम मंदिर पहुंची, जहां पर अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी हुए।
इस मौके पर नया बाजार में हाजी मो. लुकमान, यूनुस अली, इस्लाम मिस्त्री, अब्दुल सत्तार, अलीमुद्दीन खोखर, अनवरअली ,रजबअली पांडू, मो.इकबाल, लुकमान अली और फखरुद्दीन खोखर सहित काफी संख्या में अन्य समाज के नागरिकों ने भी स्वागत समारोह में भाग लिया।