रूण- फखरूद्दीन खोखर
बीमा धारक की मृत्यु पर पत्नी को मिला लाभ
रूण- राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा रूण में अनारदीन पांडू की मृत्यु पर पत्नी अनीशा बानो को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत दो लाख का चैक बुधवार को सौंपा गया। शाखा प्रबंधक नदीम कुरेशी ने बताया अनारदीन ने अपना पीएमजेजेबीवाई बीमा के अंतर्गत बीमा करवाया था
अनारदीन पांडू की आकस्मिक मृत्यु होने पर आरएमजीबी बैंक शाखा द्वारा नोमिनी अनीशा बानो को लाभांवित किया गया, बैंक में शाखा प्रबंधक नदीम कुरैशी, कार्यालय सहायक कीर्ति गुप्ता , भूटाराम गोलिया, शंकरराम गोलिया, चेनाराम गालवा भटनोखा ,बलदेवराम घासल, महावीर भाकर, मनमोहन श्रीमाली, चंदन सेवक, बीसी कुशालसिंह उपस्थित थे।