रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण सरपंच हुई सम्मानित
रूण-ग्राम पंचायत रूण सरपंच इन्दिरा देवी गोलिया को शुक्रवार को अजमेर में एक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत सचिव राजेंद्र मिर्धा ने बताया की राजस्थान पत्रिका और अल्ट्राटेक सीमेंट के सोजन्य से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ,
इन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत को शामिल करने के लिए राजस्थान की 12000 ग्राम पंचायतो में से 9500 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्थान को 7 जोन में बांटा गया और इन निजी संस्थाओं द्वारा अजमेर जोन में प्राप्त 1300 आवेदन में से 20 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया,
उनमें से ग्राम पंचायत रूण की सरपंच इंदिरा देवी गोलिया को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया। इन्हें सम्मान के तौर पर प्रमाण पत्र और उपहार दिए गए, इन्होंने बताया कि राजस्थान के सभी जोन में यह कार्यक्रम बारी-बारी से आयोजित हो रहे हैं। इनको सम्मानित करने पर ग्राम पंचायत रूण और इंदोकली के ग्रामीणों ने खुशी की जताई है।