[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

त्योहारों पर व्यवस्थाओं को लेकर सीएलजी की बैठक, सीएलजी सदस्य सेतु बन कर पुलिस का  करते हैं सहयोग: सारिका


फुलेरा (दामोदर कुमावत त्यौहारों को लेकर थाने में शनिवार  सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक सांभरलेक उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सारिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में तथा थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा की मौजूदगी में आयोजित की गई।

उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सारिका खंडेलवाल ने उपस्थित सदस्यों का परिचय लेकर आगामी त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का त्यौहार हमें आपस में रंगों की जैसे घुल मिलने का संदेश देता है हमें इसे भाईचारे और सौहार्द पूर्ण मानना चाहिए, वही उन्होंने सीएलजी सदस्यों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में भी आसपास के लोगों को इस त्यौहार पर सौहार्द पूर्ण और प्रेम भाव से मनाने का आग्रह करें,

उन्होंने कहा कि सीएलजी सदस्य पुलिस और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं,  बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कस्बे में जगह -जगह पर लगने वाले जाम की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि कस्बे के हलवाई बाजार, पुराने सिनेमा हाल के सामने,  गांधी चौक,यूको बैंक के पास  खड़े वाहनों की वजह से जाम की स्थिति लगी रहती है, वही बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि कस्बे में कुछ नाबालिको द्वारा तेज गति से वाहन चलाए जाते हैं तथा कुछ बुलेट चालक अपने -अपने बाइक में पटाखे जैसा साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करते हैं

इसके अलावा कस्बे के जोबनेर रोड पुराना फुलेरा अजमेरी गेट बिचुन रोड पर अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री की जाती है  इस अवैध नशे के कारोबार से युवाओ का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है ।इस पर थानाधिकारी ने कहा कि वह इस नशे के व्यापार के विरूद्ध शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करेंगे।बैठक में पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज अहूजा, अब्दुल लतीफ कुरैशी ,भाजपा मंडल के पूर्व  अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत पुर्व महामंत्री सुरेशसैनी ,मुरारीलालसिवाल,  ताराचंद आमेरिया, शक्तीसिहं, विमल कुमार सोनी, महेश सहाय शर्मा, पवन जैन ,एडवोकेट हेमराज कुमावत पार्षद श्रीमती पूजा भाटी ग्राम रक्षा दल के कालूराम प्रजापत महेश चंद्र कुमावत सहित अन्य सुरक्षा सखियां उपस्थित थी ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]