[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कुमावत समाज श्रीबालाजी बगीची में मनाया फूलडोल व होली मिलन।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री राम नगर पावरहाउस रोड स्थित कुमावत समाज श्री बालाजी बगीची में सोमवार को सांय फूल डोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमावत समाज अध्यक्ष किशनलाल भोड़ी वाल ने की,

हर वर्ष की भांति होली त्यौहार पश्चात सामूहिक रूप से समाज के लोग श्री बालाजी बगीची में एकत्रित होकर फलऔर फूलों का बालाजी के प्रसादी अर्पण के बाद उपस्थित समाज के लोग आपस में मिलकर फूल डोल व स्नेह मिलन करते हैं इससे सामाजिक सरोकार व आपसी  होली मिलन हो जाता है।

फूलडोल कार्यक्रम में कुमावत समाज संरक्षक हंसराज कुमावत, हनुमान प्रसाद किरोड़ीवाल, भंवर लाल भोडीवाल, मूल चंद धमानिया, मांगीलाल सरडीवाल, गुलाबचंद भोडीवाल, सोहनलाल भोडीवाल,हनुमानजलांधरा प्रेमचंदआशीवाल रूप कुमारपारमवाल, कल्याण मल किरोड़ीवाल, शंकर लाल घोड़ेला, हनुमान जलांधरा,हरदयालकुमावत भगवानसहाय करोड़ीवाल, बसंतपारमवाल,बंसीलाल  कैलाश जलांधरा, भंवर लाल जलांधरा, गोपाल जलांधरा,भरत सरस्वा सहित समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]