उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षाएं संपन्न

रूण फखरुद्दीन खोखर

आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से हुई शुरू

रूण-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूण परीक्षा केंद्र पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित विज्ञान वर्ग की परीक्षाएं गुरुवार को सकुशल संपन्न हुई, इसी प्रकार कक्षा 8 की परीक्षाएं अंग्रेजी पेपर सें शुरू हुई । इस अवसर पर कक्षा 12 के विद्यार्थी परीक्षा संपन्न होने पर खुश नजर आए ।

इस अवसर पर केंद्राधीक्षक सत्तार खान कायमखानी ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 37 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे इनमें से एक अनुपस्थित रहा इसी प्रकार कक्षा 8 की गुरुवार से शुरू हुई परीक्षा में 202 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी । इस परीक्षा के दौरान मुस्तैदी के साथ अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक निर्मला कंवर, परीक्षा प्रभारी चंद्रकांता सांडिला ने अपनी सेवाएं दी,

सांडीला ने बताया परीक्षाएं देकर सभी विद्यार्थी खुश थे और अच्छे परिणाम की आशा लिए हुए हैं । इस अवसर पर विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं की तैयारी , कॉलेज प्रवेश , मेडिकल, आईआईटी  की तैयारी के लिए स्टाफ सदस्यों ने शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर रितिका बागड़िया, राजकीय पर्यवेक्षक हेमाराम खाती,राजेंद्र सिंह, देवापुरी, राजूदास, राजूराम चोटिया, मोहम्मद हासम दीनदयाल शर्मा ने परीक्षा कार्यों को पूर्ण मनोयोग से संपादित कराने में सहयोग किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer