[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्री श्याम आराधना अखण्ड ज्योत दर्शन रथ यात्रा आज पादूकलां में


( बाबूलाल सैनी/दीपेंद्र सिंह राठौड) पादूकलां। कस्बे के बस्सी की ढाणी स्थित खाटू श्याम मंदिर श्याम मंदिर शाम को रथ यात्रा पहुंचेगी। श्याम मित्र मंडल विकास समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर दाधिच  ने बताया कि सोमवार को  दोपहर में पादूकलां पहुंचे श्री साधना अखंड ज्योति दर्शन रथ  का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा।

श्री साधना अखंड ज्योति दर्शन रथ  श्री श्याम रसोई  चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर खाटू श्याम जी से कन्याकुमारी अखंड ज्योत यात्रा स्वागत यात्रा का भ्रमण पादूकलां  आगमन सोमवार को दोपहर 4.30 बजे

गाजे बाजे से आंचलिया कॉलोनी से कलश यात्रा श्री श्याम मंदिर तक कलश यात्रा का मुख्य मार्ग-आँचलिया कॉलोनी से वाल्मीकि मोहल्ला, पारीक मोहल्ला,चारभुजा मंदिर ,मेला मैदान होते हुए श्री श्याम मंदिर तक यूको बैंक(आंचलिया कॉलोनी) से पद यात्रा गांव में भ्रमण करते हुए श्री श्याम मन्दिर तक कीर्तन सायं 7:30 बजे  शुरू होगा।

श्याम भजन प्रवाहक  कुमार गिरीराज शरण जी महाराज बाल कलाकार मानसी पाराशर-पुष्कर  श्याम महिमा का गुणगान करेंगे ।महाआरती एवं कीर्तन में भाग लेवेसा बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]