जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ किए श्याम भक्तो ने दर्शन (बाबूलाल सैनी / दीपेंद्र सिंह राठौड) पादूकलां। श्री श्याम आराधना अखंड ज्योत दर्शन यात्रा के ग्राम पादूकलां पहुंचने पर समस्त श्याम भक्तो द्वारा भव्य स्वागत किया।
अखंड ज्योत का ग्राम पादूकलां के आंचलिया कॉलोनी यूको बैंक पहुंची जहां पर श्री श्याम मित्र मंडल विकास समिति कमेटी की अगुवाई में बैंड बाजो की धुनो के साथ स्वागत किया गया । कमेटी अध्यक्ष श्यामसुंदर दाधीच ने जानकारी देते बताया कि अखंड ज्योत रथ 25000 किमी दूरी तय कर ग्राम पादूकलां में पहुंची है जो की कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए
महिलाऐ सोलह सिंगार कर मंगल कलश सर पर धारण कर बाबा श्याम बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करते अखंड ज्योति रथ यात्रा भाग लिया एक वेशभूषा में नजर आई। श्री श्याम मंदिर बस्सी की ढाणी पहुंची। बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए श्याम भक्त जहां पर श्याम प्रेमी लोगों ने पुष्प वर्षा कर रथ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया।
दाधीच ने जानकारी देते बताया कि अखंड ज्योति रथ शहर के विभिन्न गली मोहालों और मुख्य सड़कों से गुजरा हुआ बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए श्याम भक्त जहां पर श्याम प्रेमी लोगों ने पुष्प वर्षा कर रथ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया। उसके उपरांत मंदिर पहुंचने पर महाआरती में सैंकड़ों श्याम भक्तो में पूजा अर्चना की अपने परिवार देश व गावकी खुशहाली कामना की