रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-लोकसभा चुनाव को मदैनजर रखते हुए प्रशासन अपनी ओर से भय मुक्त चुनाव कराने के लिए सतर्क है । इसी कड़ी में आम जन में विश्वास और अपराधियों में डर इसी स्लोगन के तहत गुरुवार को भय मुक्त चुनाव कराने के लिए मुंडवा डिप्टी अरविंद कुमार जाट और बीएसएफ के कमांडर इकबाल सिंह के नेतृत्व में गांव रूण, खजवाना और कुचेरा में फ्लैग मार्च किया गया।
इस मौके पर कुचेरा थाने के हेड कांस्टेबल दयाराम महिया और हेड कांस्टेबल हरमनिंदर सिंह, आह सूचना अधिकारी सहित सेना की बटालियन और कुचेरा थाने के जवान साथ में थे।