प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारियां जोरों पर


रूण फखरुद्दीन खोखर

मतदाता पर्चीयों का हो रहा है वितरण

रूण-लोकसभा चुनावों के मदैनजर प्रशासन की मंशा है कि चुनाव में कोई भी मतदाता को परेशानी नहीं हो, इसीलिए नागौर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार इन दिनों प्रत्येक ग्राम पंचायत के बीएलओ घर-घर और ढाणी-ढाणी जाकर मतदाता पर्चीयो का वितरण करते नजर आ रहे हैं।

गांव रूण के सुपरवाइजर जगदीशराम ने ग्रामीणों से निवेदन किया है कि आपके घर पर जो पर्चीयां दी जा रही हैं उसको मतदान के दिन काम में लेना है इसीलिए आप इस पर्ची को सुरक्षित रखें, पर्ची साथ में रहने पर आपको मतदान करने में समय भी कम लगेगा। इन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रूण के भाग संख्या 224 में बीएलओ रामनिवास प्रजापत,225 राजूदास,226 सहदेवराम,
227 अब्दुल कादर ,228 शुभकरण शर्मा और भाग संख्या 229 में राजूराम चौटीया प्रत्येक मोहल्ले और ढाणी में जाकर वितरण कर रहे हैं। वही मतदान पर्ची लेने के प्रति ग्रामीणों में भी बेहद उत्साह नजर आ रहा है और बीएलओ को पर्चीयां बंटवाने में सहयोग करते नजर आ रहे हैं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer