13अप्रैल को गाजे-बाजे व लवाजमें, भगवासे ओत प्रोत, आयोजन को लेकर जूटा सर्व हिंदू समाज।
युवाओं के साथ मातृशक्ति भी दिखाएंगी अलौकिक व हैरत गैरेज करतब।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा के आयोजन की संपूर्ण तैयारी को लेकर, आयोजन समिति की बैठक किशन लाल भोड़ीवाल की अध्यक्षता में रविवार को श्री राम नगर स्थित पावर हाउस रोड कुमावत समाज श्री बाला जी बगीची में प्रातः11.15 बजे आयोजित हुई।
जानकारी देते हुए शोभा यात्रा संयोजक भागचंद ककरालिया व विश्व हिंदू परिषद के धनराज शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल को फुलेरा कस्बे में श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर यह बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें शोभा यात्रा को और भव्य एवं विशाल रूप दिया जाने पर चर्चा की गई तथा शोभा यात्रा पोस्टर का विमोचन किया गया।तथा शोभायात्रा के लिए उपस्थित कार्य कर्ताओं युवा यूवतियों, महिला शक्ति एवं बुजुर्गों को कार्यक्रम अनुसार कार्य वितरण किए गए,
वहीं शोभायात्रा में अनुशासन बनाए रखने के लिए कार्यकर्ताओं की विशेष टीम तैयार की है। वहीं शोभा यात्रा के लिए रूट चार्ट भी तैयार किया गया इसके अनुरूप शोभायात्रा निकाली जाएगी, सभी प्रकार की उचित व्यवस्थाओं को लेकर बैठक में कठोर निर्णय लिए गए और उन पर अमल भी किया जाएगा जिससे क्षेत्र राज्य और देश में रामराज की आवाज गुंजे। इस बैठक में सभी सनातनी प्रेमियों के सम्मिलित होकर नव वर्ष शोभायात्रा को भव्य भाई ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया गया।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष डॉ. पुखराजस्वामी,मंत्री विष्णु सेन,पवन कुमावत,जोरावर सिंह,बजरंग दल से दीपेश सैनी,महेशकुमावत,गोविंद सिंह बडगूजर,राजेश शर्मा, धर्मदास स्वामी, महिला मोर्चाअध्यक्ष पूनमकुमावत, दुर्गा वाहिनी नेहा कुमावत, एंड. सुमित्रा सिंह नाथावत, गीता देवी,पार्षद पूजा भाटी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।