रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-सोमवती अमावस्या को मदैनजर रखते हुए रूण क्षेत्र में धर्म प्रेमियों ने गायों के लिए जगह-जगह गुड़ बांटा।
पिंटू सेवक ने बताया सोमवार को अमावस्या को मदैनजर रखते हुए गांव रूण के समाजसेवी सत्यनारायण सेवक चेन्नई प्रवासी ने भोमियासा गौशाला रूण और महादेव गौशाला रूण में 121 किलो गुड़ गायों को अपने हाथों से खिलाया।
इस मौके पर सत्यनारायण सेवक, नंदकिशोर सोनी, भंवरूराम डूकिया, पनालाल सेवक,पिंटू सेवक,संतोष गंगारड़ा,नेमीचंद और शाकिर हुसैन खोखर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।