मकराना (मोहम्मद शहजाद)। नगर परिषद मकराना के वार्ड 44 की पार्षद निरमा परेवा ने अपने श्रेत्र के सम्बन्ध में आ रही जल समस्या को लेकर डिडवाना कुचामन जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने बताया की उनके श्रेत्र में पुरानी माताभर जल सप्लाई होती है।
जिसमे जल सप्लाई के समय गंदा व बदबूदार पानी आता है तथा इकबाल पूरा जल सप्लाई मे कई घरों मे जल सप्लाई के समय मात्र 10 मिनट सप्लाई होकर बंद हो जाती है। जिसको लेकर जनता मे रोष है। पार्षद परेवा ने बताया इन दिनो जलदाय के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है
जिसमें उनके क्षेत्र से सर्वाधिक जल कनेक्शन नियमित हुए है। उनके पश्चात भी उनके क्षेत्र मे ध्यान नही दिया जा रहा है। जबकि विभाग को कई बार समस्या से अवगत भी करवा गया है। आगामी समय ग्रीष्म काल है जिसमें सर्वाधिक पानी की आवश्यकता रहती है।