ब्रेकिंग न्यूज़
वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024: एक नई दिशामुसलमानों के लिए गरीबी का अंत?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सऊदी अरब की जेल में बंद अमरुद्दीन की वतन वापसीवक्फ संशोधन बिल पर भाजपा की बड़ी जीत, जेडीयू और टीडीपी का मिला साथवक्फ बिल के समर्थन में भाजपा ने जेडीयू और टीडीपी को कैसे मनाया?देशनोक करणी माता मंदिर में बना विश्व रिकॉर्ड, 15,500 किलो बादाम हलवा बनाकर गिनीज बुक में दर्जनवरात्र और संत पदमाराम कुलरिया की जन्मजयंती पर लगाया गया सावन भादो प्रसाद का भोगराजस्थान में पार्षदों के भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी: अब महापौर को मिलेंगे 35,396 रुपये, पार्षदों के भत्तों में 10% की वृद्धि के साथ ही निकाय प्रमुखों के मासिक भत्ते में भी इजाफा किया गया है

श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा की तैयारीयां युद्ध स्तर पर।


13अप्रैल को गाजे-बाजे व लवाजमें, भगवा से ओत प्रोत, आयोजन को लेकर जूटा सर्व हिंदू समाज।
मातृशक्ति के साथ दुर्गा वाहिनी बहनों ने मार्ग में जगह-जगह सजाई रंगोलिया।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा के आयोजन की  तैयारियां युद्ध स्तर पर अंतिम चरण में चल रही है  श्री राम नगर स्थित पावर हाउस रोड कुमावत समाज श्री बाला जी बगीची से प्रारंभ होकर शोभायात्रा नगर के विभिन्न एंव प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी।

इन प्रमुख मार्गों एवं स्थलों पर मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की श्वेता,चंचल, देवांसी, निकिता, हर्षिता, अनुष्का, खुशी एवं पूनम कुमावत द्वारा विभिन्न आकृतियों की कलाकृतियों के साथ रंगोलिया बनाई जा रही है।

जानकारी देते हुए शोभा यात्रा संयोजक  भागचंद ककरालिया व विश्व हिंदू परिषद के धनराज शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल को फुलेरा कस्बे में श्री राम  जन्मोत्सव शोभायात्रा के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर कस्बे के सभी प्रमुख मार्गो बाजारों,कॉलोनियों में तथा हर चौराहे को फरिर् यों से सजाया जा रहा है तथा भगवा झंडे मार्गो व चौराहों पर लगाकर शोभा यात्रा को और भव्य एवं विशाल रूप दिया जाने पर कार्यकर्ता जुटे हुए हैं

वहीं  शोभायात्रा में अनुशासन बनाए रखने के लिए  कार्य कर्ताओं की विशेष टीम तैयार की है। श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा आयोजन समिति की ओर से अंतिम रूप देते हुए कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है इस कार्य में जुटे हुए कार्यकर्ता गण मैं विशेष जोश देखा गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer