निर्माणसंस्था खंडेल प्रांगण में मासिक बैठकआयोजित  ग्रामीणों ने संस्था के जन हित कार्योंकी सराहना की।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) निर्माण संस्था खंडेल की मासिक बैठक में विगत वर्ष 2023-24 में संपन्न हुए कार्यों का विवरण उपस्थित ग्रामीणों को बताया जिसके अंतर्गत कूप सुधार/मरम्मत, वृक्षारोपण, जल घर निर्माण, शौचालय, जीवन ज्योति आवास निर्माण, रोजगार प्रशिक्षण, किसान सहायता, महिला सशक्तिकरण, बालिका सांसद, कोरोना काल में खाद्य सामग्री वितरण, पेयजल वितरण, रोजगारोन्मुख कार्य, गांवाई तालाबों की भराव क्षमता बढ़ाना आदि जैसे कार्य किये जो पढ़ कर ग्रामीणों को सुनाया गया  ग्रामीणों ने संस्था द्वारा किए गए

इन कार्यों की सराहना की और उन्होंने कर्तल ध्वनि से निर्माण संस्था खंडेल के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। आज की बैठक में पेयजल वितरण 2024-25 के प्रथम चरण 6 माह के 325 ग्रामीणों को पानी के टोकन वितरण किए गए। नए साल में जल घर एवं शौचालय निर्माण के लिए 10000 का अनुदान देने का निर्णय लिया गया। पेयजल हेतु प्रति टैंकर ₹100 लाभार्थी हिस्सा राशि लेना निश्चित किया गया। प्रसव बाद माता को दिए जाने वाले राहत किट जिसकी कीमत लगभग ₹1500 है से भी ₹200 प्रति किस्त लाभग्राही हिस्सा राशि लेना निश्चित हुआ।

बालिका संसद की बालिकाओं के लिए शैक्षणिक टैबलेट के लिए ₹3000 लाभार्थी हिस्सा राशि पूर्व की तरह लेना निश्चित हुआ। किशोरी बालिकाओं को उनकी मांग अनुसार स्वरोजगार के लिए 35 सिलाई मशीन 3 मई को देना निश्चित हुआ इस हेतु प्रति मशीन 1150 रुपए एक तिहाई लाभार्थी हिस्सा राशि निश्चित हुआ ।  आज की बैठक में ही प्रसव बाद दो माता सरोज पति धर्मेंद्र कुमार खंडेल, संध्या पत्नी तेजवीर जयसिंहपुरा को पोषाहार दिया गया।

आज की बैठक में उपस्थित सभी को निर्माण संस्था खंडेल की तरफ से 19 अप्रैल को होने वाले आम चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को आग्रह किया जिसको सभी ने स्वीकार करते हुए 100% मतदान करने का आश्वासन दिया। लोगों ने बताया कि हम अपने वोट से अपनी सरकार चुनते हैं, हमारे भविष्य और सभी का यहां अपनी सरकार चुनने के लिए निश्चित वोट डालेंगे। आज की बैठक में श्रीमान रामेश्वर लाल वर्मा निर्देशक, बागेश्वर वर्मा, श्री पृथ्वी राज कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सिंह, निशा कंवर, चंद्रकांता, मीरा देवी, लक्ष्मी नारायण आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer