रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-निकटवर्ती भदोरा गांव में मंगलवार को सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर पर स्वानो के झुंड ने अचानक हमला बोल दिया, राष्ट्रीय पक्षी की तेज आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर मोर को बचाया,
इसके बाद जीव प्रेमियों ने प्राथमिक उपचार कराया और मोर को नागौर वन विभाग की टीम को सोंप दिया ।
इस दोरान रामस्वरूप खटीक,प्रकाश फिड़ोदा, दिनेश ने विशेष सहयोग दिया।