नाथद्वारा नगर पालिका की नाक के नीचे पालिका की बेस कीमती जमीन अवैध अतिक्रमण की भरमार।



नगर पालिका प्रशासन द्वारा जानकर कर भी अनजान

नाथद्वारा (के के सनाढय ) वल्लभ समप्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर की नेशनल हाईवे, कटन का घाटा, सुखाडिया नगर, नई हवेली स्कूल के सामने, श्रीनाथ कॉलोनी, ए, बी, सी, मीरा नगर, भलावतो का खेड़ा, गणेश टेकरी, लाल बाग, मीरा नगर, धारचा, सिंहाड़ सहित कई जगह पर नगर के प्रभाव शाली लोगो द्वारा अवैध अतिक्रमण कर होटल दुकान, मकान निर्माण करवाया  जारहा है जिसकी जानकारी संबंधित विभाग को होने के बावजूद भी कोइ ठोस कार्रवाई नहीं होने अवैध अतिक्रमियो के हौसले बुलंद हैं।

नगर के बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध वर्ग, जागरुक लोगो, गणमान्य व्यक्ति , स्थानीय संग संगठन मंच मोर्चा सहित कई राष्ट्रीय पार्टियां के स्थानीय पधधिकारियो , कार्यकर्ताओ से नगर में होने वाले अतिक्रमण के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि नाथद्वारा नगर में प्रभाव शाली लोगो द्वारा अतिक्रमण करना आम बात है, दुर्भाग्य है कि कोई गरीब आदमी अपने  निजी आवास के घर के बाहर चबुत्री, नाली, रोसन दान खिड़की रोस पानी निकासी के लिए छोटा मोटा ripering कार्य करवाता है तो नगर पालिका प्रशासन द्वारा हर वार्ड में तैनात जवाबदार जागरूक नगर पालिका का हितेषी जमादार के द्वारा अपने संबंधित आधिकारी को रिपोर्ट करने पर पूरी नगर पालिका प्रशासन उस गरीब को नियम कानून कायदे बता कर उसका आवश्यक मूल भूत सुविधा हेतु किया गया निर्माण कार्य ( ripering) को ध्वस्त किया जाता है जबकि इधर लोगो ने बड़े आक्रोश के साथ बताया कि करोड़ों रुपए की बेस कीमती जमीन, कटन का घाटा, गडूलिया लुहार वाली मगरी पर  प्रभाव शाली लोगो ने अति क्रमण कर लिया गया, जिसके पास से गुजर रही सड़क से प्रतिदिन नगर पालिका प्रशासन के आधिकारी कर्मचारीयो का आवागमन बना रहता है, सुखाडिया नगर स्थित सुखाडिया गार्डन ,जहा पर चौबीस घंटे नगर पालिका द्वारा आदमी तैनात रहता है, गार्डन से नीचे नई हवेली स्कूल, अखाड़ा पर जाने के लिए रास्ता था जिस पर अवैध अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिया गया जिसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने पर भी सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए स्थाई रूप से कोई कार्य वाही नही की गई, साथ ही नई हवेली स्कूल के सामने वाली पूरी पहाड़ी पर सैकडो लोगो ने अति क्रमण मकान निर्माण किया जा चुका है। साथ ही , नगर की बेस कीमती जमीनों पर लोगो द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है जिसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी चाहने पर बताया जाता है कि हमारी ध्यान में अभी आया है जांच करवाए जाएगी। लोगो ने बताया कि नाथद्वारा नगर पालिका प्रशासन द्वारा जानकर भी अनजान बना रहता है आम आदमी की मूल भूत सुविधा व्यव्स्था उपल्ब्ध करवाने में भी अ समर्थ है, नगर की सभी गलियों मोहल्ला की सड़को को वर्षो से नगर विकास के नाम पर कभी पीने के पानी की पाइप लाइन, कभी टेलीफोन, लाइन, कभी सिवरेज लाइन, कभी अंडर ग्राउंड लाइट केबल डालने के बहाने सड़के तोड़ी जाती है जिसके चलते आम आदमी को सड़को पर निकालना दुश्वार हो जाता है, बाजारों में आवारा जानवरो की भिड़ंत में कई लोग उनकी चपेट में आकर अपने हाथ पैर तुड़वा बैठे हैं, नगर की प्रमुख सड़को पर अवैध अतिक्रमण से ट्रेफिक जाम जैसे हालात बने रहते हैं, जिसकी जानकारी संबंधित विभाग को मालूम होने के उपरांत भी कोइ ठोस कदम नहीं उठाया जाता है जिसने चलते अतिक्रमियों के हौसले बुलंद हैं व उन पर नेताओं का वृद्धहस्त है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer