यह चुनाव राष्ट्र निर्माण का चुनाव है – महिमा कुमारी मेवाड़



400 पार के साथ केन्द्र में फिर से मोदी सरकार आएगी –  विधायक लक्ष्मणराम

मेड़ता में किया जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित, जगह जगह उत्साह के साथ भव्य स्वागत।

राजसमंद लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ ने कार्यकर्ताओं से बड़ी जीत की तरफ बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि यह चुनाव राष्ट्र निर्माण का चुनाव है जो पीएम मोदी द्वारा किए गए 10 वर्षों के कार्यों का परिणाम देगा। यह चुनाव ऐतिहासिक होगा जो युवाओं और महिलाओं के लिए सफलताओं के नए अवसर प्रदान करेगा।

मेड़ता विधानसभा की ग्राम पंचायत सातलावास, इन्दावड़, खाखड़की, आकेली ए, कात्यासनी, चुन्दिया, चावण्डिया में जनसंपर्क के दौरान महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि हमेशा सत्य के मार्ग पर चल कर ही अच्छे का चुनाव किया जा सकता है। सत्य के मार्ग पर चलकर ही मोदीजी ने इस राष्ट्र का काया कल्प किया है और हमें भी सत्य और श्रेष्ठ मार्ग को ही चुनना है। मीरा मां के आशीर्वाद से ही में आप लोगों के मध्य हूं और हमेशा आती रहूंगी।राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने पर पीएम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महिमा कुमारी ने कहा कि मेवाड़ और मारवाड़ के बीच सदियों का नाता रहा है और आगे भी कायम रहेगा। हम सब एक परिवार की तरह ही हैं और आगे भी ऐसे ही रहेंगे। मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू ने कहा कि 26 तारीख सबसे महत्वपूर्ण दिन है।

हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करवाना है। अबकी बार 400 पार के साथ केन्द्र में फिर से मोदी सरकार आएगी। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर विकास के खूब कार्य करेंगे।दोपहर बाद जड़ाऊ, झिंटिया, बड़ायली, मेडास, बीजाथल, रोहिशा, रियाबड़ी, जाटावास, सैंसड़ा, पादुखुर्द, पादुकलां, গवारडी, मेडता सिटी में रोड शो के साथ जनसंपर्क कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर पार्टी के सभी जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम जन उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer