[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक शाम उजलाई बालाजी वीर हनुमान के नाम भजन संध्या

( दीपेंद्र सिंह राठौड)              पादूकलां। कस्बे के श्री उजलाई बालाजी वीर हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव पर  रात्रि में एक शाम उजलाई बालाजी वीर हनुमान  के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भजन कलाकार रोशन नट पीसांगन ने गणपति वंदना गजानंद गौरी के नंदा मारी सभा में रंग बरसाओ गुरु वंदना के साथ बालाजी की महिमा का गुणगान किया

जय हो पवन कुमार वारी जाऊं देर रात तक भजन संध्या में श्रद्धालु डटे रहे कलाकारों ने देर रात तक क्षमता बांध रहा और नृत्य करने पर मजबूर कर दिया स्थानीय भजन कलाकार रामस्वरूप गोरा व मनसुख प्रजापत ने तेजाजी महाराज सहित सभी देवी देवताओं के भजन प्रस्तुत किया।

माजीसा घूमर घालो राणो ढोल बजावे माजीसा घूमर घालो तो,,,,,,, लाल लंगोटा हाथ में घोटो थारी जय हो पवन कुमार, ,,,,, मंगल भवन अमंगल हारी, ,,,,,,,,, आए गए रघुनंदन सजवा दो द्वारा द्वारा, , ,,,,, बालाजी मंदिर माथे मोरिया टवका कर तो आवे,,,,,,, सभी देवी देवताओं के भजनों पर सर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में देर रात तक बैठे रहे हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

बालाजी महाराज की प्रतिमा को श्रृंगारित  दूधिया रोशनी से जंगाया मंदिर  बालाजी मंदिर पर श्रद्धालुओं ने  माथा टेकर परिवार पूरे देश की खुशहाली की कामना की  हनुमान भक्त बड़ी संख्या में मौजूद रहे।   इससे पूर्व हनुमान भक्तों ने बालाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई अजय कार्य लगाएं कस्बे के प्रमुख मार्ग होते हुए मुझे कार्य लगाते हुए शोभायात्रा निकाली जोउजलाई बालाजी वीर हनुमान  हनुमान मंदिर पहुंची

वहां पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर पुन  शोभायात्रा सदर बाजार स्थित तिबारी वाले बालाजी महाराज के मंदिर पहुंची  मंदिर पुजारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर बालाजी महाराज श्रृंगार किया गया हनुमान चालीसा का पाठ किया गया बाद में महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। बड़ी संख्या में हनुमान भक्त मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]