राजकीय आयुर्वेद औषधालय दासावास योग प्रशिक्षको द्वारा दिया गया योग प्रशिक्षण


  (दीपेंद्र सिंह राठौड)            पादूकलां।आयुर्वेद विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से ऑगनवाङी कार्यकर्ताओ को योग प्रशिक्षण रा.उच्च.प्रा.वि.दासावास मे दिया गया।

इस प्रशिक्षण मे आयुष हैल्थ वेलनैस सेन्टर दासावास के अन्तर्गत कार्यरत ऑगनवाङी कार्य कर्ताओ बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ धात्री महिलाओ को किये जाने वाले योग प्राणायाम की विस्तृत जानकारी योग प्रशिक्षक अशोक जाॅगिङ,सरला सांखला द्वारा दी गयी।चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ.जगमोहन मिश्रा ने बताया की प्रशिक्षण मे दासावास लूगिया अखावास की ऑगनवाङी कार्यकर्ताओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने केन्द्र पर बच्चो गर्भवती महिलाओ धात्री महिलाओ को योग के माध्यम से लाभान्वित कर सकेगी। इस अवसर पर डाॅ.जगमोहन मिश्रा,दीपिका साॅखला,परमानन्द चौहान,अशोक जाॅगिङ,सरला,सी.डी.ग्रेसी Anm सन्तोष,कमलेश,रेखा वैष्णव,पुजा कंवर,मंजूदेवी,प्रधानाध्यापक सोहनलाल,शारीरिक शिक्षक कानाराम,जगदीश गुर्जर,बुद्दिप्रकाश,हेमन्त आदि शिक्षक एवं बच्चो ने योगाभ्यास किया गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer