जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) जोधपुर से वाराणसी जा रही मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रही एक महिला ने प्रसव पीड़ा के दौरान एक बच्चे को जन्म दिया।
रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक गूगन राम ने बताया कि महिला यात्री साक्षी पत्नी रंजन कुमार ग्राम रतन पट्टी जिला रोहतास बिहार, जो की जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस से सवा साल के पुत्र के साथ अपने गांव जा रही थी जिसे फुलेरा से पहले ही गुढा साल्ट और सांभर लेक स्टेशन के बीच प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन में सफर कर रही निशा जो की वर्तमान समय नर्सिंग का कोर्स कर रही है इसने महिला को गाडी के बाथरूम में ले जाकर प्रसव कराया।
जहां यात्री महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। इस पर यात्रियों द्वारा फुलेरा आर पीएफ को सूचना दी, इस पर आरपीएफ के तैनात ए एसआइ गूगन राम ने तुरंत 108 एंबुलेंस एवं स्टाफ की मदद से प्रसूता को कस्बे के उप जिलाअस्पताल में भर्ती करवाया। इधर रेलवे सुरक्षा बल ने महिला साक्षी के परिजनो को सुचना दी। गौरतलब है की रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक गूगन राम मय स्टाफ महिला हेडकांस्टेबल ममता व सरोज ने प्रसूता महिला की मदद कर ने कार्य किया।