फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रोशनदुनियासेवा फाउंडेशन एक समाजसेवी संस्था है जो भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है पिछले 2 वर्ष से बालिका के जन्म व विवाह पर तथा बुजुर्गों,महिलाओं व अनाथ बच्चों एवं जरूरतमंद परिवारों को सहायता राशि प्रदान कर रही है
इसके तहत 25 अप्रैल 2024 को फुलेरा कस्बे में प्रियंका पुत्री टीकम चन्द की शादी में 21सौ रुपये की राशि कन्यादान स्वरूप भेंट की इस अवसर पर संस्था के कोऑर्डिनेटर मोहन सिंह तंवर एवं गणेश लाल तंवर पार्षद श्रवन वर्मा, महेंद्र गाँधी,सुरेश कुमार वर्मा, राजेन्द्र कुमार चोपड़ा, प्रितेश वर्मा,टीकमचन्द देवंदा,आशा देवी तंवर, सुनीतादेवी,ललितावर्मा, सीता देवी, मंजू देवी, तारा देवी व समाज के गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।