फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवेस्टेशन पर रेल विकास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यो में धीमीगति (शिथिलता) से चलने पर रेल यात्रीयो को भारी परेशानी एवं असुविधाओ का सामना करना पड रहा है।
इसके लिए एक प्रति निधि मंडल समाजसेवी डॉक्टर पुखराज स्वामी एवं व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज अहूजा के नेतृत्व में भूपेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, और नेमीचंद गुर्जर ने गुरुवार को मण्डल रेल प्रबंधक के नाम उनके निजी सहायक हेमंत को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।
वही प्रतिनिधि मंडल ने फुलेरा में चल रहे रेल विकास निर्माण कार्यों की जानकरी प्राप्तकी जिन में नवीन निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज का कार्य कब तक प्रारंभ होगा, इसमें “एस्केलेटर व लिफ्ट की कितनी संख्या होगी।” अजमेरी गेट एलसी गेट पर अंडरपास का कार्य कब तक प्रारंभ होगा।
नवीन स्वीकृत इलेक्ट्रिक लोको शेड किस श्रेणी का होगा तथा किस स्थान पर निर्मित होगा,फुलेरा के प्लेट फार्म न.1 से सवारीगाड़ियों का संचालन हो रहा है वहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जीआरपी थाना का भी स्टेशन बिल्डिंग के पास निर्माण हो जिससे यात्रियों को सहायता आसानी से मिल सके।
दैनिक रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम, बीकानेर इंटरसिटी जैसी ट्रेनों में जनरल कोचों की बढोत्तरी हो।रेलवे स्टेशन के बाहर कार पार्किंग सुविधा हो।प्लेटफार्म वेंडर्स की पूर्व से चार गुणा बड़ाई फीस आदेशों को अविलंब वापिस किया जाए। करोड़ों रूपयो व्यय से फुलेरा जंक्शन पर हो रहे निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग को रोककर किए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच हो और संबंधित अधिकारियों ठेकेदारों को श्रेष्ठ कार्य हेतु पाबंद किया जाय। शिष्ट मंडल में डॉ पुखराज स्वामी, मनोज अहूजा, भूपेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, नेमीचंद गुर्जर शामिल रहे।