[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रोटरी क्लब ने किया मजदूरों का सम्मान


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष पर शहर के बाईपास रोड पर स्थित एक मार्बल प्रतिष्ठान पर रोटरी क्लब मकराना द्वारा मजदूर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राम राणा मार्बल के 35 मजदूरों का माला एवं लिफाफा देकर सम्मान किया गया।

इस दौरान मंच संचालन करते हुए अजीज गहलोत ने मजदूर एवं सेठ के रिश्तों पर रोशनी डालते हुए इसे संयुक्त परिवार का हिस्सा बताया। रोटरी अध्यक्ष नारायण सिंह  मिन्डकिया ने उपस्थित सभी मजदूरों को बधाई देते हुए मजदूरों के द्वारा किए जा रहे हार्ड वर्क एवं मेहनत को सलाम किया। उन्होंने सभी मजदूरों के द्वारा दी जा रही सेवाओं की  प्रशंसा की एवं अपने हाथों से सभी उपस्थित मजदूरों को माला पहनाई एवं लिफाफा दिया।

इस दौरान अध्यक्ष कैलाश टांक, ए जी बेहलीम, मुगैयर आलम गैसावत, एडवोकेट सिकंदर अली, रामप्रसाद सैनी, कमल कंकाणी, महमूद हसन सिसोदिया, सिंभू इंदौरा, जाकिर हुसैन गेसावत, पंडित विमल पारीक, एडवोकेट आबिद अली, श्रवण तानाण, राम रतन, कैलाश सैनी, लकी स्वामी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]