[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मरुधर स्कूल ने किया कक्षा नर्सरी से कक्षा 4 का परीक्षा परिणाम घोषित


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शनिवार को शहर के सदर बाजार के पास ब्राह्मण टीबा स्थित मरुधर मॉन्टेसरी सेकेंडरी स्कूल में वर्ष 2023 2024 का कक्षा नर्सरी से कक्षा 4 तक का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान नन्हें बच्चों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान देखने को मिली।

प्रधानाध्यापक बाबूलाल विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया की सभी विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शत प्रतिशत उत्तीर्ण हुए है। जबकि कुछ विद्यार्थीयों को अभी और मेहनत करने की आवश्यकता है। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के साथ ही ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया गया है। नव शैक्षणिक सत्र 2024 2025 हेतु विद्यालय पुनः 24 जून 2024 बुधवार से शुरू होगा। संस्था प्रधान विश्नोई ने बताया की कक्षा 6, 7 एवं कक्षा 9 का परीक्षा परिणाम 7 जून 2024 को घोषित किया जायेगा।

शिक्षक जाफर हुसैन ने सभी विधार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाइयां दी और छुट्टियों में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आगामी कक्षा के लिए तैयारी करने को कहा। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं व विधार्थियो के परिजन मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]